स्पर्श गंगा अभियान की तिमाही बैठक में क्या निर्णय लिए गए

स्पर्श गंगा अभियान की तिमाही बैठक में क्या निर्णय लिए गए 






हरिद्वार/ स्पर्श गंगा अभियान की तिमाही बैठक हाइवे स्थित होटल में संम्पन हुई। बैठक के दौरान अभियान से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें प्रदेश की टीम के अलग अलग स्थानों से टीम लीडर ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आरुषि पोखरियाल ने स्पर्श की देश विदेश में हो रही उपलब्धियो के बारे मे बताया। बैठक में आरुषि पोखरियाल ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को स्पर्श गंगा से जोड़ा जाए। इसमें नाम और फोन नम्बर होना अनिवार्य है। जो भी टीम स्वच्छता अभियान चलाएगी उसके प्रभारी और टीम सदस्यों का नाम और फोन नं की लिस्ट मनप्रीत और मोहित को जमा करनी है। हर रविवार अभियान चलाना अनिवार्य है। आशीष झा पूरे उत्तराखण्ड में 5 लाख पोधे लगवाएंगे। किसी को भी कोई सामान की आवश्यकता होगी तो वह आशीष से सम्पर्क करेगें। सेल्फी with स्पर्श गंगा ट्री करन के सयोजन में किया जायेगा स्कूलों में रश्मि चौहान, धमेन्द्र चौहान, ललित जोशी अभियान को बढ़ाएंगे। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से सपर्क में आशीष, विशाल गर्ग करेंगे। उन्होंने कहा कि पुरे उत्तराखण्ड में चलने वाले अभियान का सारा रिकार्ड नवीन पोखरियाल, वीर गुज्जर रखेंगे। दिव्यांश और मंजू मनु रावत मिडिया का कार्य देखेंगे। इस अवसर पर रीता चमोली, रजनी वर्मा, मंजू मनु रावत, सरोज डिमरी, विशाल गर्ग, रेनू शर्मा, विमला डांडिया, प्रतिभा चौहान, हेमा बिष्ट, प्रीति गुप्ता, हेमलता चौधरी, ममता राणा, आशा, नरेंद्र, नवीन पोखरियाल, संतोष सैनी, कविता शर्मा, पूनम चौहान, लक्ष्मी नेगी, निर्मला चीलवाल, रूबी बेगम, रीमा गुप्ता, जॉनी लामा, आशीष झा, ललित जोशी, करण पंडित, वीर गुर्जर, मनप्रीत, मोहित, विक्रम भुल्लर, अनिल शर्मा, मीनू शर्मा, आंशु मालिक, नीशू नौडियाल आदि उपस्थित थे।